रायपुर। प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 786 घंटों से धरने पर बैठी हैं. कड़ी धूप, बिगड़ती सेहत और शासन की घोर अनदेखी के बावजूद भी इनका हौसला नहीं टूटा है. आज इनके आंदोलन का 33वां दिन है और पिछले 33 दिनों से ये इसी तरह धरने पर बैठी हैं. ये सिलसिला कब तक चलेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्योंकि शासन की तरफ से इतने दिनों से कोई पहल नहीं की गई है. यहां तक की मुख्यमंत्री से मुलाकात भी बेनतीजा निकली है.
बुधवार को हुई इनकी महारैली का भी कोई असर देखने को नहीं मिला है. आंदोलन अगर जारी है, तो बस एक उम्मीद के सहारे, उम्मीद इस बात की.. कि देर से ही सही पर शासन इनकी बात मानेगी. इस बीच लगातार इन कार्यकर्ताओं की सेहत बिगड़ रही है. हर दिन धरनास्थल से किसी ना किसी को अस्पताल ले जाने की नौबत आ रही है लेकिन संघर्ष जारी है औऱ देखना होगा कि इस संघर्ष की परिणिती क्या होती है.