शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों का बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा फूटा है। कंपनी के मनमानी रवैए से परेशान लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित लोग समाचार के लिखे जाने तक सड़क पर जाम लगाकर बैठे थे।
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 74 खेजड़ा में बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान होकर रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया। बिजली कंपनी के खिलाफ लोग सड़कों पर बैठे हुए हैं। बिजली कंपनी लोगों पर अस्थाई की जगह स्थाई बिजली कनेक्शन लेने का दबाव बना रहा है। कनेक्शन देने के एवज में प्रत्येक घर से एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने कॉलोनी के बाहर की सड़क पर जाम लगा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को उठाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के प्रयास के बाद भी लोग सड़कों से उठने को तैयार नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक