अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान के खिलाफ बीजेपी आज प्रदर्शन करेगी। मिण्टो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। पैदल मार्च निकालकर बीजेपी अपना विरोध जताएगी। प्रदर्शन दोपहर एक बजे होगा।

बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए राष्ट्रपति नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द इस्तेमाल करते सुना जा सकता है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।

इधर बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। प्रवक्ता अवनीश बुंदेला कहा कि अधीर रंजन चौधरी बंगाल के हैं। उनकी भाषा के एक्सेंट के कारण एक प्रॉब्लम आया है। बेवजह के मुद्दे को आधार बनाकर ये जबरन प्रदर्शन कर रहे हैं। हम महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो हम पर लाठियां बरसायी जाती है। जब शिक्षक नियमितीकरण और नौकरी मांगने आते हैं, तो उन पर लाठियां बरसायी जाती है। अर्श से लेकर फर्श तक इनकी सरकार है और ये खुद प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी सही मायने में स्पष्ट करें कि यह प्रदर्शन किसके खिलाफ है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

आदिवासी बहनों की आत्महत्या पर सियासत

प्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासी बहनों की आत्महत्या पर फिर सियासत हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो रही है, साफ समझ आ रहा है कोई सुरक्षित नहीं है। गृह मंत्री इधर उधर की बातें करते हैं पर इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहता। आदिवासी उत्थान की ये बात करते हैं करोड़ों के कार्यक्रम करते हैं। घटना के बाद अभी तक कोई भी जांच नहीं हुई है न ही कोई मंत्री नेता वहां पहुंचा है। ये घटनाएं निरंतर हो रही है। यही बीजेपी (BJP) सरकार का आदिवासियों पर अत्याचार है।

फेसबुक की दोस्ती रेप पर खत्म: नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus