हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धार्मिक त्यौहारों को मनाने व कार्यक्रमों को आयोजित करने की अनुमति मांगने के लिए कांग्रेस की मौन रैली में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से कांग्रेसियों में आक्रोश है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सहित कई कार्यकर्ताओं ने डीआईजी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं. जहां कांग्रेसियों ने वाटर कैनन के इस्तेमाल और पुलिस के लाठीचार्ज पर सवाल उठाया है. साथ ही डीआईजी से न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें

कांग्रेस ने प्रशासन व पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी तरह से सरकार के अधीन प्रशासन और पुलिस विभाग कार्य कर रहा है. वह आने वाले समय में कांग्रेस पूर्व प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जवाब दिया जाएगा. ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, प्रेमचंद गुड्डु समेत कई कार्यकर्ता डीआईजी ऑफिस पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : मां-बाप बेटे के पैर में नकली पट्टी बांधकर मांग रहे थे भीख, आरक्षक ने पट्टी खुलवाई तो हकीकत आई सामने, देखें VIDEO

राजबाड़ा से कलेक्टर ऑफिस तक कांग्रेस द्वारा निकाली गई मौन रैली और उसमें मचे उत्पात के बाद रावजी बाजार पुलिस ने कांग्रेस नेताओं सहित 200 कार्यकर्ताओं पर धारा 353 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. जिसमें जीतू पटवारी, संजय शुक्ला समेत कई नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें