रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर कल दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा शामिल हुए. चुनाव अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्र्न ने प्रदेश के नेताओं के साथ संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की. दिल्ली की बैठकों को लेकर कांग्रेस के निचले स्तर के कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता आलाकमान की मनमानियों के कारण नाराज बताए जा रहे हैं. कांग्रेस के निजी व्हाट्सएप ग्रुप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
गुढ़ियारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम सिक्का ने लिखा है..
“लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस के भीतर ही नेता आतंरिक लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हैं. इसमें दिल्ले से लेकर प्रदेश की राजनीति में दखल देने वाले नेता शामिल हैं.संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं की सहमति को नज़रंदाज़ कर मनमाने ढंग से अपने चापलूसों को संगठन का दायित्वा सौंप रहे हैं.”
इससे साफ ज़ाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में अब बगावती सुर उठने शुरू हो गए हैं.
उपेक्षा से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज
दरअसल चुनाव के समय तो कार्यकर्ताओं की पूछपरख पार्टी में होती है, लेकिन अपने नेताओं के लिए जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत करते नज़र आते हैं, उन्हें संगठन के नेताओं को चुनने के समय पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है.
दिल्ली में हुई बैठक में रायपुर के लिए विकास उपाध्याय को ही शहर अध्यक्ष बने रहने की बात सामने आई है. लेकिन कई कार्यकर्ता गिरीश दुबे को शहर अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में हैं. गिरीश PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल के खास माने जाते हैं.
वहीं नाराजगी का दूसरा कारण ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर है. कांग्रेस में चर्चा जोरों से चल रही है कि बड़े नेताओं ने अपने खासमखास लोगों को 5 ब्लॉक अध्यक्षों के लिए चुन लिया है. इनमें ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्हें भूपेश बघेल ने निष्क्रिय कार्यकर्ता बताया था.
सबसे ज्यादा विरोध भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के चुनिंदा प्रत्याशी सुमित दास और सुनीता वर्मा के नाम पर मनमानी किए जाने को लेकर हो रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये पार्टी के किसी कार्यक्रम में सक्रिय नहीं होते हैं, बावजूद इसके मनमाने ढंग से ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी इन्हें सौंप दी गई है.