शंभू बॉर्डर. शंभू बॉर्डर पर किसानों के तंबू में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की फैलने में समय नहीं लगा। इसके कारण वहां डेट किसानों में अफरा तफरी का माहोल बन गया था।

हालत को देखते हुए किसानों ने आग में काबू पाने के लिए हर कोशिश की आखिर में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट हो गए। कोई किसान पाइप से आग बूझाता हुआ दिखाई दिया तो कई बाल्टियों से आग पर काबू पा रहे थे।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना के बाद किसानों में बेहद रोज नजर आ रहा है। किसानों ने अपने स्तर पर कई तरह का प्रयास कर आग को बुझाने की कोशिश की गई थी।

आपको बता दें कि 13 फरवरी से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इस के बाद से ही किसान अपनी मांगों को पूरी करने के लिए यहां पर डटे हुए थे। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने समेत अन्य कई मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है।