कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University)  में छात्र के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी भवन के छज्जे पर चढ़कर खूब हंगामा कर रहा है। साथ ही सुसाइड करने की चेतावनी भी दे रहा है। वहीं नीचे खड़े लोग उसे उतरने के लिए समझा रहे हैं। दरअसल हंगाम कर रहे छात्र का नाम जितेंद्र कुमार है। परीक्षा में एब्सेंट दिखाने से नाराज छात्र यूनिवर्सिटी के भवन पर चढ़ गया। उसके बाद शर्ट खोलकर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। 

https://youtu.be/yzU9VsatWgk

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ की बड़ी सेंधमारी, दादा भाई के बेटे हीरेन्द्र सिंह ज्वाइन करेंगे बीजेपी!, Lalluram.Com पर पढ़िए राघोगढ़ का सियासी गणित

छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहा है। काफी देर समझाइश के बाद भी जब छात्र नहीं माना तो पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने छात्र को समझाया। उसके बाद छात्र नीचे उतरा। छात्र का कहना था कि बीएससी प्रथम वर्ष में परीक्षा देने के बाद भी मुझे अनुपस्थित दिखाया गया।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP AGRO के धार जिला प्रबंधक के छह ठिकानों पर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआइ प्रदेश सचिव सचिन भदौरिया के नेतृत्व में फर्जी मार्कशीट कांड काे लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि कालेज प्रशाशन व यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े में जो आधिकारी कर्मचारी लिप्त हैं, उन पर एफआइआर दर्ज कराई जाए। जब मांग नहीं मानी और NSUI नेताओं को देखकर जेयू ने प्रशासनिक भवन के गेट का ताला लगा दिया। उसके बाद प्रदर्शन में शामिल पीड़ित छात्र जितेंद्र कुमार जीवाजी विश्वविद्यालय के भवन पर चढ़ गया। उसके बाद हंगामा करते हुए सुसाइड करने की धमकी देने लगा।

इसे भी पढ़ेः Road Accident: मथुरा सड़क हादसे में टीकमगढ़ के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की हुई मौत, गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी