रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में इन दिनों लोग लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. इससे कृषि कार्य प्रभावित तो हो ही रहा है साथ ही भीषण गर्मी के दिनों में लोगों का पारा बिजली विभाग के अफसरों के रवैये को लेकर भी हाई नजर आ रहा है. अब इस मामले को लेकर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बिजेली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चेताया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी को जो काम करना चाहिए वो जानबूझ कर नहीं कर रहे है, सुधर जाएं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर लोगों में अभी जिस प्रकार का असंतोष लोगों में हुआ है. उसके लिए लोकल अधिकारी कर्मचारी को जो काम करना चाहिए वो नहीं कर रहे हैं, बहाना बना रहे हैं. जनता देख रही है. अभी आचार संहिता लागू है मैं कुछ कहना नहीं चाहता, या तो लोग सुधर जाएं और नहीं तो जनता आक्रोशित होती है. ये जानबूझ कर जो की जा रही है. इसे न जनता बर्दाश्त करेगी न हम बर्दाश्त करेंगे.