रायपुर. काफी लंबे समय से मांग नहीं पूरी होने से नाराज अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने आज बैठक लेकर रणनीति बनाई है. बैठक में पदाधिकारियों ने तय किया है कि पहले तो एक मई मजदूर दिवस के दिन राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. फिर भी मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. बैठक पंडरी स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ. फेडरेशन की बैठक मे आये सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव को अगले सप्ताह ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. राज्य के सभी मान्यता प्राप्त संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने मिलकर यह तय किया कि वे अपनी लंबित माँगो के समर्थन में आगामी महीनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
फेडरेशन का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो घोषणा पत्र विधान सभा चुनाव के समय जारी किया गया था और जिसे पूरा करने का वादा सरकार ने किया था. इस घोषणा पत्र के अनुसार राज्य के कर्मचारियों को 4 स्तरीय पदोन्नति वेतनमान 1अप्रेैल 2006 से लागू किया जाए. इसके अलावा राज्य के लिपिकों व अन्य संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए. फेडरेशन ने केन्द्र के समान तीन प्रतिशत DA की राशि तत्काल देने और सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान कराने जैसी मांगे प्रमुख हैं.
फेडरेशन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बैठक में तय किया गया की अप्रेल माह मे तहसील एंव ज़िला स्तर पर अपनी माँगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जायेगा. एक मई मज़दूर दिवस को रायपुर में राज्य स्तरीय धरना दिया जायेगा. माँगें पूरी नहीं होने की स्थिति मे क्रमिक रूप से जून के अंतिम सप्ताह मे एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. जुलाई – अगस्त तक माँगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितक़ालीन हड़ताल की जायेगी.
बैठक में सुभाष मिश्रा, कमल वर्मा,अनिल शुक्ला, ओंकार सिंह, राजेश चटर्जी, आर.के. ठाकुर, राकेश साहू, विजय झा, संजय सिंह, चन्द्रिका सिंह, आर.के.रिझारिया, चंद्रभूषण कुर्रे, रोहित तिवारी, कीर्ति वर्धन उपाध्याय, कमलेश राजपूत, जीतेन्द्र सिंह ठाकुर, पंकज पांडेय, दिनेश कुमार रायकवाड़, चेतन वर्मा, बी.पी.शर्मा, रमेश कुमार ठाकुर, पवन कुमार साहू, राकेश शर्मा, आलोक मिश्रा, दिलीप झा, राजीव वर्मा, एस.के.लाम्बा, जगदीश गोस्वामी, राकेश शर्मा, देवलाल भारती, अमोद श्रीवास्तव, अजय तिवारी, दुर्गाचरण साहू, हेमंत कुमार बघेल, तेजराम देवांगन, रणवीर सिंह यादव, कैलाश चौहान, राजेंद्र यादव, हरि शर्मा, के.एस.जायसवाल, विद्याभूषण दुबे, संत कुमार यादव, मुकेश दुबे, प्रकाश शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे.
बैठक में कर्मचारी संगठनों की आपसी एकजुटता को मजबूती प्रदान करते हुए कई एजेंडे को भी आगामी आंदोलन में शामिल करने निर्णय लिया गया.
1 निगम मंडल के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने
2.संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करते हुए , सेवानिवृत्ति उपरांत दी जाने वाली सेवावृद्दि को समाप्त करने
3 प्रशासनिक सुधार आयोग की कर्मचारियों के मुद्दों से जुड़ी बातों को तत्काल लागू करने.
4.सातवें वेतनमान का एरियर और 1 जुलाई 17 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ,सातवां वेतन का लाभ देने.
5. सातवें वेतनमान में सभी भत्तों का पुनर्निर्धारण । साथ ही अन्य मुद्दों को शामिल करने सभी संगठनों को एक सप्ताह का समय भी दिया गया है.
बैठक मे सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने समय की माँग के अनुरूप सारे मतभेदों को दूर कर एक साथ फेडरेशन के बैनर पर आंदोलन करने का संकल्प दोहराया.
यह जानकारी छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के महामंत्री कमल वर्मा ने दी.