कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तमाचा कांडः बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक कांग्रेस नेता को महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। महंगाई के विरोध में कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर अविनाश गुप्ता अपने घर के बाहर थाली और ताली बजा रहे थे। ये करना भाजपा मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया को नागवार गुजरा। इसके बाद भाजपा नेता ने अविनाश गुप्ता को घर के बाहर जमकर चाटे और डंडे से पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Btec और MBA डिग्रीधारी युवकों का ठग गैंगः 10 कमरों के आलीशान भवन में चला रहे थे कॉल सेंटर, लॉटरी के नाम पर देशभर में हजारों लोगों को लगाया करोड़ों रुपए का चूना

https://youtu.be/YyRRRQqOoLI

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को ताली-थाली बजाई। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर के बाहर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान ग्वालियर में एक ऐसा वाकया सामने आया, जहां कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर द्वारा ताली थाली बजाना BJP मंडल अध्यक्ष को नागवार गुजरा और तमाचा ही जड़ दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

अजब एमपी के गजब कारनामे: तीसरी संतान वाले 955 शिक्षकों को नोटिस, जवाब ऐसे मिले कि DEO को करना पड़ा समिति का गठन

वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाटीपुर कुम्हरपुरा क्षेत्र में कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर अविनाश गुप्ता ने घर के बाहर ताली-थाली बजा रहे हैं। उद्देश्य था कि लोग इसकी आवाज सुनकर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आ खड़े होंगे। लेकिन बजती हुई ताली और थाली की आवाज आम लोगों के साथ ही वहां पास में ही रहने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के कानों तक जा पहुंची। इसे वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाए और आग बबूला हो बैठे। अचानक से घर से बाहर निकल वह अविनाश गुप्ता के पास पहुंचे और ताली थाली बाजने से रोका। इस बात का अविनाश गुप्ता ने विरोध किया तो मंडल अध्यक्ष उमा सिंह भदोरिया ने आव देखा न ताव सीधे मुंह पर तमाचा जड़ दिया। फिर हाथ में लिए डंडे से भी मारपीट शुरू कर दी। मंडल अध्यक्ष के साथ आए कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी अविनाश गुप्ता को जमकर तमाचे जड़े। घर के बाहर अकेले मौजूद अविनाश घटना के बाद सीधे थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर अविनाश ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में संविधान में मिले अधिकारों को भी अब छीना जा रहा है। यही वजह है कि जब वह अपने घर के बाहर महंगाई के प्रति विरोध दर्ज करा रहे थे तो भाजपा के मंडल अध्यक्ष को यह ना गवार गुजरा और उनके साथ मारपीट की। वहीं पुलिस द्वारा शिकायती आवेदन के आधार पर आरोपी और उसके साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus