पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद।  जिले के हरदी माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी से स्कूली छात्र-छात्राओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. आज सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षकों की कमी के कारण हो रही परेशानियों को लेकर स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया. इस दौरान बच्चों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.और हड़ताल पर बैठ गए है.

छात्र पहले भी शिक्षकों की कमी को लेकर जिलाशिक्षाअधिकारी से आवेदन कर चुके है लेकिन उनकी शिकायत का जब कोई असर नहीं हुआ तो अब छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ कर जमकर प्रदर्नश किया है.

बता दें कि हरदी माध्यमिक शाला में एक शिक्षक के भरोसे 102 बच्चों का भविश्य दांव पर लगा हुआ है. जहां  6वी से 8वी तक के बच्चों को एक ही शिक्षक पढ़ाने को मजबूर है. यहां शिक्षकों की कमी की वजह से छात्र की सबसे ज्यादा पढ़ाई प्रभावित हो रही है .

वहीं छात्रों ने बताया कि हरदी माध्यमिक शाला में एक ही शिक्षक है जो हमें पढ़ाते हैं. जिससे सभी विषयों की क्लास नहीं लग पा रही है. साथ ही शिक्षकों की कमी के कारण कोर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं. आज सभी छात्र–छात्राओँ ने स्कूल में ताला जड़ा है. शिक्षकों की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ हुए है.

 

देखिए वीडियो…