अजयारविंद नामदेव, शहडोल। हमेशा विवादों में रहने वाली शहडोल जिले की सबसे चर्चित नगर परिषद बकहों में सीएमओ के लगातार नदारद रहने पर मंगलवार को पार्षद भड़क गए। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, सीएमओ प्रभात बरकड़े लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। इस कारण लाभकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है। साथ ही कार्यालीन कार्य के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण भी नहीं हो रहा है। आए दिन लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज नव निर्वाचित पार्षदो ने विरोध जताते हुए नगर परिषद का घेराव कर नारेबाजी की और नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही शहडोल जिला मुख्यालय से अधिकरी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया।
आपको बता दें कि नगर परिषद बकहो में पदस्थ सीएमओ के पास एक और नगर पालिका का प्रभार है, जिसके चलते वे ज्यादातर समय धनपुरी में देते हैं। शायद यही कारण कि वे बकहो नगर परिषद कम जाते हैं। जिसको लेकर नाराज पार्षदों ने नगर परिषद में कार्यालय में ताला लगाकर विरोध जताया। वहीं इस पूरे मामले में नगर परिषद अध्यक्ष ने पार्षदों के विरोध को गलत ठहराते हुए तालाबंदी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शहजोल नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी का कहना है कि पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में तालाबन्दी की थी, कलेक्टर और जेडी साहब के निर्देशन में मैं मामले का निपटारा करने आया हूं। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एक इंजीनियर और बुढार सीएमओ दो दिन यहां अपनी सेवाएं देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक