बठिंडा। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को बठिंडा पहुंचे. इस दौरान किसानों ने सीएम से अधिकारियों की खूब शिकायत की. उन्होंने अधिकारियों पर मुआवजा हड़पने का आरोप लगाया. किसानों की नाराजगी देख सीएम चन्नी ने इन्हें गले लगा लिया और किसानों का गुस्सा शांत कराया.

किसानों का आज भारत बंद, दिल्ली बॉर्डर और पंजाब समेत कई राज्य प्रभावित

 

गुलाबी सुंडी की वजह से बर्बाद हो रही कपास की फसल का जायजा

 

चरणजीत सिंह चन्नी ने गुलाबी सुंडी की वजह से बर्बाद हो रही कपास की फसल का जायजा भी लिया. इस दौरान सीएम चन्नी के खराब फसल का मुआवजा देने की बात पर एक किसान बलजिंदर सिंह भड़क उठा. किसान ने कहा कि नरमे का नुकसान हुआ, तो हमें सिर्फ 8 हजार मुआवजा मिला. धान का पैसा अफसर खा गए. हमने 55 हजार ठेके पर खेत लिया है. महीनों से घर बैठकर नहीं देखा. अब इस पर गुलाबी सुंडी का हमला हो गया.

Cyclone Gulab: Warning of Heavy Rain with Strong Winds in Chhattisgarh

 

बलजिंदर ने कहा कि किसान खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहे हैं. मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए और इस बात का इंतजाम हो कि इसे रास्ते में अफसर न खा जाएं, यह भी सरकार को देखना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नई सरकार है, जो भी मुआवजा होगा, वो सीधे किसान को मिलेगा.

 

पहले पेस्टिसाइड्स भेजेंगे : CM

 

किसानों की फसलों का जायजा लेने के बाद CM चन्नी ने कहा कि तुरंत सभी किसानों के लिए पेस्टिसाइड्स भेजा जाएगा. हमारी कोशिश फसल को इस कीड़े से बचाने की है. उसके बाद जो भी उनका बनता मुआवजा है, वो किसानों को देंगे. किसानों ने मांग की कि बीज और स्प्रे उन्हें यूनिवर्सिटी से दिलाई जाए. इस मौके खेतीबाड़ी अफसरों ने कहा कि 1985-86 में यह बीमारी होती थी और अब फिर लौट आई है.