श्री फतेहगढ़ साहिब में हुए नगर परिषद चुनाव में वकील पर हमला किया गया था, जिसे लेकर अब वकीलों का बड़ा संगठन नाराज हो गया है और विरोध में उतर आए हैं। वकीलों का कहना है कि पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई न करने के खिलाफ में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी वजह से पंजाब के सभी वकीलों ने आज हड़ताल की है।
आपको बता कि नगर परिषद चुनाव के दौरान वकील हसन सिंह पर विधायक गैरी वडिंग के भाई और उसके साथियों ने हमला किया था। हमलावरों ने उनके सिर पर रिवॉल्वर की बट से वार किया और तेजधार हथियारों से भी हमला किया। गंभीर रूप से घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरत कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद ही वकीलों ने हड़ताल का निश्चय किया है।

हड़ताल के कारण अकेले खन्ना में ही रोजाना 500 से अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है। 9 जनवरी को भी वकीलों ने राज्यव्यापी हड़ताल की थी और फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया था। अब आज 16 जनवरी को पूरे पंजाब के वकील एक बार फिर इंसाफ की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
- चिरैया में राजद में टिकट को लेकर विवाद, तेजस्वी-लालू के पोस्टर फाड़ कर जताया विरोध, जानें क्या है मामला
- अजीत अगरकर देंगे इस्तीफा, रवि शास्त्री बनेंगे टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर ? जानिए वायरल दावों की पूरी सच्चाई
- बक्सर की सियासत में बड़ा उलटफेर: अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरेंद्र पांडेय की भाजपा में घर वापसी
- रफ्तार का कहरः नशे में धुत्त युवक ने कार से 6 लोगों को मारी ठोकर, कइयों को काफी दूर घसीटा, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
- दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, लागू किया गया GRAP-2, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी