श्री फतेहगढ़ साहिब में हुए नगर परिषद चुनाव में वकील पर हमला किया गया था, जिसे लेकर अब वकीलों का बड़ा संगठन नाराज हो गया है और विरोध में उतर आए हैं। वकीलों का कहना है कि पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई न करने के खिलाफ में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी वजह से पंजाब के सभी वकीलों ने आज हड़ताल की है।
आपको बता कि नगर परिषद चुनाव के दौरान वकील हसन सिंह पर विधायक गैरी वडिंग के भाई और उसके साथियों ने हमला किया था। हमलावरों ने उनके सिर पर रिवॉल्वर की बट से वार किया और तेजधार हथियारों से भी हमला किया। गंभीर रूप से घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरत कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद ही वकीलों ने हड़ताल का निश्चय किया है।

हड़ताल के कारण अकेले खन्ना में ही रोजाना 500 से अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है। 9 जनवरी को भी वकीलों ने राज्यव्यापी हड़ताल की थी और फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया था। अब आज 16 जनवरी को पूरे पंजाब के वकील एक बार फिर इंसाफ की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
- Delhi: सरकारी कर्मचारियों की बदली ड्यूटी टाइमिंग, LG विनय कुमार सक्सेना ने दिया आदेश
- बिहार में आने वाली है सरकारी नौकरियों की बहार, मुख्य सचिव ने खाली पड़े सभी पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश, जानें किस विभाग में कितनी भर्तियां?
- नहीं रहा कानन पेंडारी का शान, हार्ट अटैक से हुई ‘आकाश’ की मौत
- फिल्म निर्देशक Anurag Kashyap के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज, ब्राह्मण समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी
- ‘यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो’, चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदा को लेकर NDMA ने कसी कमर, 7 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन