कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर हैं। बिहार बीजेपी कार्यालय में अभी भी हंगामा जारी है, पहली सूची जारी हुई तो पूर्व मंत्री रामसूरत राय को बेटिकट कर दिया गया और इधर विधानसभा से रमा निषाद को टिकेट दिया गया तो रामसूरत राय के समर्थक आक्रोशित हो गए है कल से ही समर्थक बीजेपी कार्यालय में हंगामा कर रहे हैं।
सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
रामसूरत राय के समर्थकों की संख्या आज बुधवार (15 अक्टूबर) को काफी बढ़ गई है और समर्थक धरना पर बैठ हुए हैं। धरने पर बैठे समर्थक औरई क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं समर्थकों का साफ कहना है कि रामसूरत राय को टिकट मिलना चाहिए, जिन्हें मिला है, उनसे टिकट वापस लिया जाय।
धरना पर बैठे भाजपा के नेताओं का कहना है कि अगर रमा निषाद का टिकट वापस लेकर रामसूरत राय को नहीं दिया जाएगा तो, एक साथ सभी भाजपा के मंडल के कार्यकर्ता व नेता इस्तीफा देंगे।
कई सिटिंग विधायकों का कटा टिकट
गौरतलब है कि बिहार चुनाव को लेकर कल मंगलवार को बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। भाजपा की इस पहली लिस्ट में पार्टी के कई सिटिंग विधायकों का टिकट काटा गया था। उनमें से एक नाम औराई से रामसूरत राय का भी शामिल था। पार्टी ने उनकी जगह रमा निषाद को टिकट दिया है, जिसका राम सूरत राय के समर्थक विरोध कर रहे हैं।
रामसूरत राय ने 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 48 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। टिकट काटे जाने पर उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: जदयू की पहली लिस्ट आज, कल से चुनावी शंखनाद करेंगे सीएम नीतीश, दरभंगा और समस्तीपुर में रैली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें