मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के आईटीआई मैदान में बीती रात मारपीट की घटना में घायल युवक की राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना के बाद शनिवार को आक्रोशित सिख समुदाय और भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय ने थाने का घेराव किया.
खुर्सीपार थाने के सामने प्रदर्शन जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी आरोपियों की खोजबीन में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना देर रात 10 बजे की है. पुलिस के अनुसार आरोपी गौतम नगर के बताए जा रहें हैं. फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बता दें कि मलकीत सिंह (मृतक) उर्फ वीरू (35) खुर्सीपार मैदान में बैठकर गदर 2 मूवी देख रहा था. इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया. जिसमें 7 अज्ञात आरोपियों ने मलकीत पर हमला कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें