प्रमोद निर्मलकर, मानपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सोमवार से नामांकन शुरु हो गया है लेकिन राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक स्थित एक गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने अपना विरोध जनपद पंचायत सीईओ के सामने दर्ज कराया है. उन्होंने सीईओ के साथ ही स्थानीय पुलिस थाना में भी इसकी लिखित सूचना दे देगी.
मामला रानवाही गांव का है. यहां के निवासी रानवाही गांव को दूसरे पंचायत में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को पूर्व की भांति मरकेली पंचायत में ही रखा जाए. ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित समय में आपत्ति दर्ज करने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से उन्होंने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.