अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सरकारी लचर व्यवस्था से नाराज एक युवक ने शहडोल जिले के बुढ़ार तहसील कार्यालय में तहसीलादर के सामने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में जिंदगी मौत के जंग लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि युवक का पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके न्याय के लिए लगातार कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था. सुनवाई नहीं होने से नाराज युवक ने आज तहसीलादर के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया.

इसे भी पढ़ें ः हैलो… मैं प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूं! यहां स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल पर मरीजों से पूछा हालचाल

दरअसल, बुढ़ार थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 2 पंचवटी मोहल्ला के रहने वाले अज्जू प्रजापति का वहीं पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से जमीनी कब्जा का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने, तहसील समेत अन्य कार्यालयों में कर चुका है. बाबजूद इसके उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज कुछ दबंग लोग उसके जमीन पर कब्जा की नीयत से पहुचे थे. जहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. जिस पर पीड़ित अज्जू ने 100 डायल में कॉल किया. थाने गया जहां से उसे यह कह के उलट पाव लौटा दिया गया कि यह जमीनी विवाद है तहसील में जाइये.

इसे भी पढ़ें ः जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, चौकी प्रभारी पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप

तहसील पहुंचा पीड़ित परिवार ने बुढार तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे ने मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई. जिस पर अनदेखी करते हुए मामला टाल दिया. जिससे नाराज युवक अज्जू ने तहसील परिसर में तहसीलादर के सामने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः 20 रुपए के लिए हुई नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्या है मामला

वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार इसके लिए कब्जा करने वाले पड़ोसी, बुढ़ार पुलिस के साथ-साथ तहसीलादर को दोषी ठहरा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि यदि प्रशासन कोई कार्रवाई करता और हमारी सुनवाई होती तो यह स्थिति निर्मित न होती. पूरे मामले में तहसीलादर मीनाक्षी बंजारे का कहना है कि युवक ने उनके सामने जहरीले पदार्थ का सेवन तो किया है, लेकिन वे जनसुनवाई कार्य में लगी थी. मामले की जांच करवाने की बात कही थी, लेकिन युवक जल्दबाजी कर यह आत्मघाती कदम उठाया है.