कपिल शर्मा, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड, बच्चा वार्ड, सर्जिकल, पोस्ट सर्जिकल आदि वार्डों में भर्ती मरीजों से फोन पर बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में मरीजों से वीडियो कॉल कर जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें ः जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, चौकी प्रभारी पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप

मंत्री चौधरी ने जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में भर्ती महिला पारुल साल्वे से मिल रहे इलाज के बारे में पूछा. वहीं एक अन्य महिला शिवानी से पूछा की लड्डू मिले या नहीं? तो महिला का जबाब था कि डिलेवरी ऑपरेशन से हुई है, इसलिए आठ दिन बाद मिलेंगे. बिस्तर की चादर कब बदली जाती है? महिला का जबाब रोज बदली जाती है. मंत्रीजी का सवाल वार्ड में साफ सफाई है या नहीं? महिला का जबाब हां है. मंत्रीजी का सवाल किसी ने अस्पताल में पैसे तो नहीं मांगे? महिला का जबाब किसी ने नही मांगे.