स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी भले ही टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो लगातार सुर्खियों में हैं, उनके क्रिकेट करियर को लेकर जहां भी क्रिकेट के जानकार जुटते हैं चर्चा जरूर होती है।
कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, हेड कोच रवि शास्त्री सभी से एम एस धोनी के आगे के क्रिकेट करियर के बारे में पूंछा जा चुका है। और सभी ने यही कहा है कि ये फैसला एम एस का खुद का होगा।
और अब अनिल कुंबले ने भी एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है, अनिल कुंबले ने एम एस धोनी को लेकर कहा है कि ये इस पर निर्भर करेगा कि एम एस आईपीएल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, और क्या भारतीय टीम को लगता है कि वर्ल्ड कप में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी, इस तरह से वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल हमें अभी इंतजार करना होगा, और देखना होगा।
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, और क्रिकेट फैंस बस यही जानना चाह रहे हैं कि अब एम एस का क्रिकेट करियर कौन सा रुख लेगा, लेकिन फिलहाल एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं अब देखना ये है कि नए साल में माही अपने क्रिकेट को लेकर क्या फैसला करते हैं।