रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ गेंदबाज अनिल कुंबले ने ट्विट कर अपनी हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह से मुलाकात की फोटो शेयर की है. जंबो लिखते हैं कि उनके हाल ही में रायपुर दौरे के दौरान अमन सिंह जी से हुई मुलाकात शानदार थी. इस दौरान दोनों ने बंगलुरू की पुरानी यादें भी शेयर की.
गौरतलब है कि अनिल कुंबले छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट और वॉइल्ड लाइफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं. और वे खुद बहुत बड़े वन्य जीव प्रेमी हैं. इस मुलाकात में दोनों ने वॉइल्ड लाइफ डेवलपमेंट के साथ ही छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई. अनिल कुंबले पहले भी कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं और यहां के जंगलों में फोटोग्राफी भी कर चुके हैं.