प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को कबीरधाम भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव किया गया. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया. चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व क्रेडा चेयरमैन पुरेन्द्रर मिश्रा व लोरमी विधायक तोखन साहू ने अनिल ठाकुर को नए अध्यक्ष के रूप में नाम की घोषणा की.
कबीरधाम जो कि पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह का गृह क्षेत्र है. ऐसे में जिला अध्यक्ष की दौड़ में लंबी लिस्ट थी, जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक अशोक साहू व आरएसएस की ओर से भी कई नाम दिये गए थे. अंततः पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी अनिल पर ही अंतिम मुहर लगी. अध्यक्ष के नाम की घोषणा से पहले भाजपा संगठन में काफी नोंकझोक की स्थिति रही, लेकिन ज्यादातर बातें बंद कमरे से बाहर नहीं आने दिया.
अध्यक्ष के ज्यादातर दावेदारों को संगठन के नियमों में काम करने की हिदायत देकर चुप करा दिया गया. वहीं नए अध्यक्ष ने संगठन के द्वारा दिये गए जिम्मेदारी को निभाने की बात कहते हुए संगठन का मजबूत करने का दावा किया. साथ ही आगामी समय में होने वाले चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने की बात पर जोर दिये.