कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का अलर्ट जारी हुआ है। रतलाम और छिंदवाड़ा में केस आने के बाद पूरे प्रदेश में अलार्मिंग घंटी बज गई है। पशुपालन विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके चलते पशुपालको में एक बार फिर डर का माहौल है। वहीं इस संक्रमण को फैलने से रोकने पशुपालन विभाग ने टीकाकरण शुरू कर दिया है। विभाग ने जिले में अभी तक 25 हजार टीके लगाये है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के लिए 01 लाख 75 हजार टीके भेजे गए है।

दरअसल, एमपी के रतलाम और छिंदवाड़ा में गोवंश में लंपी वायरस मिलने के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने प्रदेशभर में एडवाइजरी जारी की है। छुआछूत से फैलने वाला यह संक्रमण मुख्यतः गोवंश को प्रभावित करता है। ऐसे में इस संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल में जिलो में पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो नहीं रखा है यहा सोना ? मणप्पुरम में 4.5 करोड़ का GOLD घोटाला, 26 ग्राहकों का असली सोना बदला, इन पर घूम रही शक की सुई

पशु विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर अनिल अग्रवाल का कहना है कि संभाग में 25 लाख गोवंश चिन्हित किया है। जिनमें ग्वालियर जिले का 04 लाख 12 हजार गोवंश शामिल है। अंचल के लिए 01 लाख 75 हजार वैक्सीन भेजी गई है। जिनमें ग्वालियर जिले में गौशाला में रहने वाली 25 हजार गोवंश को वैक्सीन लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: SDM कोर्ट का अजब-गजब फैसलाः 51 करोड़ 67 लाख के जुर्माने को मात्र 4032 रुपए में बदला, जानिए क्या है मामला

उनका कहना है कि लंपी वायरस गोवंश में होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो मच्छर मक्खी सहित अन्य कीटों के माध्यम से तेजी से फैलता है। संक्रमित पशु के सीधे संपर्क में आने से भी यह बीमारी अन्य पशुओं में पहुंच जाती है। पाशुपालकों को जागरुक होना चाहिए कि यदि उनके पशु की त्वचा पर गांठ निकल रही है, शरीर में सूजन, तेज बुखार, आंख नाक से तरल पदार्थ बहने और दूध उत्पादन में कमी आ रही है तो वह तत्काल पाशुपालन विभाग को इसकी सूचना दे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H