Animal Smuggling Case in Odisha: भद्रक. क्योंझर पुलिस ने शनिवार को भद्रक के पुराना बाजार थाना क्षेत्र के मुल्लासाही में एक कुख्यात पशु तस्कर ताजुद्दीन, जिसे शेख राजन के नाम से भी जाना जाता है, के घर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ रुपये नकद के साथ सोने और चांदी के गहने जब्त किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्योंझर पुलिस ने भद्रक पुलिस की मदद से देर रात यह छापेमारी की. आखिरी जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी था. पुलिस को आशंका है कि जब्त नकदी और संपत्तियों की मात्रा और बढ़ सकती है. घर के बाहर खड़ी दो स्कॉर्पियो गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. आरोपी राजन के खिलाफ क्योंझर जिले के अलग-अलग थानों में अवैध गाय तस्करी के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
Also Read This: बीफ की अफवाह से भड़की हिंसा के बाद सुंदरगढ़ में लौटी शांति, 6 आरोपी गिरफ्तार

Also Read This: नवीन पटनायक से मिले अखिलेश यादव, राष्ट्रीय राजनीति और बीजेपी को चुनौती पर हुई अहम बातचीत
क्योंझर पुलिस के अनुसार, आरोपी के भद्रक बाईपास रोड के पास स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स और एक रेजिडेंशियल कॉलेज पर भी जल्द छापेमारी की जाएगी. इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व क्योंझर सदर सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) सुदर्शन गंगोई कर रहे हैं. कार्रवाई में पुलिस बल की दो प्लाटून और करीब 10 अधिकारी तैनात हैं.
यह कार्रवाई एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत शनिवार को राज्य के चार जिलों में कुल 47 टीमें छापेमारी कर रही हैं. मीडिया से बातचीत में SDPO सुदर्शन गंगोई ने बताया कि पुलिस को राजन के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी के साथ सोना और चांदी बरामद हुई है.
Also Read This: गंजाम में ED की बड़ी कार्रवाई: बीजद नेता हृषिकेश पाढ़ी के घर से कैश का जखीरा बरामद
वहीं, क्योंझर टाउन थाना के IIC श्रीकांत साहू ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र में राजन समेत अन्य पशु तस्करों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद भद्रक में उसकी संपत्तियों पर छापा मारा गया. फिलहाल जूनियर इंजीनियर संपत्तियों का मूल्यांकन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जबकि सोने और चांदी का मूल्यांकन सुनारों द्वारा किया जा रहा है. पुलिस आरोपी के कॉस्मो बाजार स्थित बिजनेस कॉम्प्लेक्स और उसके स्वामित्व वाले एक नर्सिंग स्कूल पर भी छापेमारी की तैयारी कर रही है. तलाशी अभियान जारी है और पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
Also Read This: गंजाम में ED का बड़ा एक्शन: बीजद नेता हृषिकेश पाढ़ी के घर-दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


