संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश में सरकार चाहे जिसकी रहे, अफसर कोई भी हो, लेकिन पशु तस्करी पर लगाम लग पाना अब मुश्किल होते जा रहा है। छोटे स्तर पर शुरू हुआ यह अवैध धंधा अब काली कमाई का एक बड़ा जरिया बन गया है। एक ऐसा ही मामला उमरिया से सामने आया हैं। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 44 नग भैंस जब्त की।

Viral Video: तेज हॉर्न बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दरअसल ये मामला उमरिया का है, जहां यूपी के सहारनपुर के बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 नग भैंस जब्त की। बतादें कि, सूचना के आधार पर 30 नवंबर और 1 दिसंबर की दरमियानी रात पुलिस ने सहारनपुर जिले के दोनों ट्रक चालक मोहम्मद फिरोज और असबाब पिता मोहम्मद शमीम को पकड़ा। वहीं आरोपी के खिलाफ पृथक पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पोलिव आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus