मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्यप्रदेश के मौसम में सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. जहां एक तरफ इस ठंड ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ जानवर भी अब परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि वन विहार ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
राजधानी स्थित वन विहार नेशनल पार्क में जानवरों के बाड़े में बने हाउस में पर्दे लगाए गए हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि 15 बाड़ों में जानवरों के हाउस के गेट और खिड़कियों में पर्दे लगाए हैं. हीटर और तखत भी लगाया गया है. ताकि, जानवरों की सेहत न बिगड़ सके.
क्या शिवराज सिंह को मिलने जा रही नई जिम्मेदारी ? जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
सभी जानवरों के पिंजरे में ठंड से बचने की व्यवस्थाएं की गई. पिंजरे में हीटर और काला पर्दे लगाए गए हैं. वन विहार घूमने आए पर्यटकों में यह दृश्य देखने के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के टाइगर, तेंदुआ, आलसी भालू और चीतल पर्यटकों को आकर्षित करते ही हैं साथ ही चित्तीदार हिरण और तितली पार्क भी कुछ कम नहीं हैं. यह सैलानियों के लिए सबसे उर्पयुक्त जगह है.
VIDEO: अंधेरे की वजह से कुएं में गिरा तेंदुआ, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
बता दें कि वन विहार किसी भी राजधानी के बीचों बीच में पहला नेशनल पार्क है. राजधानी भोपाल के शहर से सटे नजदीक होने और बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के आवागमन की सुगमता के चलते सैलानियों के लिए बेहद खास है. इसमें वन प्राणियों के दीदार के साथ-साथ वर्ड इंटरप्रेटेशन की भी सुविधा उपलब्ध है.
Read more- एमपी के इस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोग पहुंचे अस्पताल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक