हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेंदुआ मंगलवार सुबह कुएं में गिर गया है. ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर रही है.

Read more- अब बोरवेल खुला छोड़ा तो खैर नहीं ! बंद करवाने और ढकने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी और SDM की, आदेश जारी

मामला मानपुर के खुर्द गांव का है. जहां ग्रामीणों को कुएं में गिरा हुआ तेंदुआ दिखाई दिया. जो तैर रहा था. देर रात अंधेरे में तेंदुए के कुएं में गिरने की आशंका जताई जा रही है. सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तेंदुए को देखने उमड़ पड़ी.

Read more- बड़ा हादसा टलाः ट्रेन और कार में हुई भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, बाल बाल बचा चालक

ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी है. कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को कुएं में से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करेगी. वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ कई बार कुएं में तैर रहा है और निकलने की कोशिश कर रहा है.

Read more- एमपी के इस शहर में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 353 लोग पहुंचे अस्पताल