सुरेंद्र जैन, धरसींवा- सांकरा निको में संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास की 262 वीं जयंती समारोह मनाई गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हुई. ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी माता-बहन मुसीबतों के बावजूद बाबा के दिए सत्य के मार्ग से नहीं भटके लेकिन हमारे भाई मार्ग से भटक गए हैं. अब शराब की नहीं बल्कि शिक्षा की गंगा गांव-गांव में बहनी चाहिए.

विधायक शर्मा ने कहा कि सत्य को जीवन में आत्मसात करें, हम सत्य को अपनाएं और बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलें. आज हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं, बच्चे देश का भविष्य हैं, जरूरत है भविष्य को उज्ज्वल बनाने की. इसके लिए मांस मदिरा से दूर रहकर हमें अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने की जरूरत हैं. शराब नहीं अब शिक्षा की गंगा गांव-गांव में बहना चाहिए.

सांकरा के युवाओं ने एकजुटता का परिचय दिया है. समाज को गांव को विकास की ओर आगे बढाने में एकजुटता बहुत जरूरी है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुंदरलाल लहरे ने कहा कि आज हम संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. समारोह में प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रांताध्यक्ष लखन लाल कोसले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा, श्याम सायतोड़े, अंजित सायतोड़े, मनोज सायतोड़े, राजू सायतोड़े, सरपंच टहल साहू, पंच अमरदास टण्डन, पंच पुन्नी, कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित थे.

प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

इसके पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने बाबा गुरु घासीदास की पूजा की और सुख समृद्धि की कामना की. समाज के लोगों ने अपने विधायक को गाजे बाजे के साथ हाइवे किनारे से स्वागत करते हुए जुलूस के रूप समारोह स्थल तक लाये. वहीं पहली बार अपने क्षेत्र से महिला विधायक बनीं अनीता योगेंद्र शर्मा को अपने बीच पाकर महिलाओ में काफी प्रसन्नता देखी गईं. ग्रामीण महिलाओं ने अपनी महिला विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया.