खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो को लेकर लोगों की अभी से दिलचस्पी देखने को मिल रही है. शो में एक-एक कर कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. सबसे पहले शिव ठाकरे के इस शो में आने से फैंस की खुशी छलकी और अब एक और फीमेल कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है क शो जुलाई में शुरू होगा. ये शो कलर्स टीवी पर और ओटीटी पर वूट ऐप पर दिखाया जाएगा. यह हर बार के सीजन से और भी कहीं गुना ज्यादा खतरनाक होगा.

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi) के लिए शिव ठाकरे, रुहि चतुर्वेदी और अंजुम फकीह का नाम कन्फर्म हो चुका है. ढाई किलो प्रेम में नजर आने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की चौथी कंटेस्टेंट के तौर पर फाइनल हुई हैं. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने इस बात को कन्फर्म किया है. उन्होंने कहा ”कुछ सबसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा में रहते हुए नेशनल टेलीविजन पर अपने डर पर विजय पाना आसान नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने फोबिया से लड़ने के लिए तैयार हूं और साथी प्रतियोगियों के साथ विदेशी जगह को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं. मैं जल्दी डरती नहीं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में मैं चुनौतियों का सामना कैसे करती हूं.”

कई नए स्टंट्स देखने को मिलेंगे

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में हर बार की तरह कुछ नए स्टंट्स देखने को मिलेंगे. खतरों का लेवल भी पहले से खतरनाक होगा. इसके पहले की सीजन भी कई ऐसे स्टंट से भरपूर थे जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते थे. खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस तोड़ने के लिए कई तरह के हथकंडे शो में अपनाएं जाते हैं.