रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की रहने वाली अंजलि जैन अंतरधर्मीय विवाह मामले आज उसकी सखी सेंटर से उसकी रिहाई हो सकती है. अंजलि को 9 महीने के बाद सखी सेंटर से छोड़ा जाएगी. जिला प्रशासन ने अंजली को आज सुबह 11 बजे छोड़ने का समय निर्धारित किया गया है.

दरअसल हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि अंजली जैन को सखी सेंटर से रिहा किया जाए और 24 घंटे पूर्व उसके पिता को सुचित किया जाए, इसके लिए दूरभाष की व्यवस्था का उपयोग शामिल है. अब ये जो सशर्त रिहाई है., इसी ने पुलिस के लिए पेंच फंसा दिया है. पुलिस को इस शर्त को पूरा करने के लिए अंजलि के पिता से संवाद करना है.

हाईकोर्ट ने अंजली जैन को अपनी मर्ज़ी के व्यक्ति के साथ और अपनी मर्ज़ी की जगह में रहने का फै़सला सुनाया था. अदालत ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष अंजलि जैन को सखी सेंटर से मुक्त कराए जाने के निर्देश भी दिए थे. जिसके बाद अंजलि जैन ने पति मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीक़ी के साथ रहेंगी.