लखनऊ. CM आवास से कुछ दूर स्थित जनेश्वर मिश्र संस्थान के पास आत्मदाह करने वाली महिला अंजलि की मौत हो गई है. 40 वर्षीय उन्नाव निवासी महिला को आत्मदाह के प्रयास के बाद बीते 06 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती किया गया था. जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक उन्हें 3rd डिग्री की बर्न इंजरी थी. आग से वे 85 प्रतिशत तक जल चुकी थी. जब उन्हें भर्ती किया गया उनकी हालत नाजुक थी. महिला का इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग में किया गया. दुर्भाग्यवश, आज सुबह (11 अगस्त 2024) 1 बजकर 10 मिनट पर महिला की मौत हो गई. मौत का कारण septic shock और मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने एक वकील के बहकावे में आकर पारिवारिक विवाद में आत्मदाह करने की कोशिश की थी. अंजलि पारिवारिक विवाद में पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर सीएम के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी.

ससुराल वालों की प्रताड़ना से थी परेशान

जानकारी के मुताबिक अंजली जाटव अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान थी. आत्मदाह वाले दिन उसने स्थानीय पुलिस पर ससुराल वालों का साथ देने का आरोप लगाया था. 6 अगस्त को वह सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी. पत्र के मुताबिक उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी पुरवा थाने की पुलिस ससुराल वालों से उसका लुटा हुआ समान न दिलवाने और एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई

पीड़िता के अनुसार बीते 30 जुलाई को उसने पुरवा थाने में दहेज मांगने, मारपीट और उसका मोबाइल और पैसों की लूट की शिकायत की थी. तहरीर देने के तीन दिन बाद केस दर्ज किया गया. लेकिन, पुलिस आरोपियों की ना ही गिरफ्तारी कर रही थी और ना ही उसका लूटा गया समान दिलवा रही थी.

बच्चे को किनारे बैठाया फिर किया आत्मदाह

पुलिस के मुताबिक मामले में जांच के दौरान पीड़िता का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें उन्नाव के रहने वाले वकील सुनील कुमार और पीड़िता की कॉल रिकॉर्डिंग मिली. जिसमें वकील पीड़िता से सीएम आवास जाकर आत्मदाह करने की कोशिश करने के लिए उकसा रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान उसने अपने दो साल के बेटे को किनारे बैठा दिया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक