ग्वालियर। राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू एक बार फिर पांच महीने बाद वापस भारत लौट आई है। फिलहाल वह BSF की हिरासत में हैं। नसरुल्लाह की मुहब्बत में अंजू जुलाई के महीने में भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। अंजू पहले से शादीशुदा थी, लेकिन फेसबुक से हए प्यार ने उसे सरहद पार पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन अंजू को उसके बच्चों की मोहब्बत ने वापस अपने वतन लौटने पर विवश कर दिया। वे बच्चों के खातिर फिर से भारत लौटी है। 

जंगल में प्रेमी जोड़े की सड़ी-गली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस  

अंजू अपने पति को घर से यह कहकर घर से निकली थी कि वो जयपुर अपनी किसी फ्रेेंड की शादी में जा रही है। । लेकिन उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी। 23 जुलाई रविवार की शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई तो उसने बताया  था कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी। अंजू पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी, जो खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत का रहने वाला है। इसके बाद अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली थी । यहां अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया । वहीं आज वो दोबारा अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत पहुंची है।

एमपी के ग्वालियर से है अंजू का खास रिश्ता 

दरअसल, अंजू का बचपन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टेकनपुर स्थित बौना गांव में गुजरा है। अंजू 15 साल तक यही रही है। जब अंजू पाकिस्तान गई थी तब उनके पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमे उन्होंने अंजू को एक सनकी लड़की बताया था। साथ ही उसके पाकिस्तान जाने के फैसले को भी गलत बताया था। खास बात यह है कि अंजू के पिता गयाप्रसाद भी धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, वह क्रिश्चियन धर्म को अपना चुके है। जिसके बाद उनका नाम अब गया प्रसाद की जगह थॉमस हो गया है। क्या अंजू अपने पिता से मिलने ग्वालियर आएगी ये भी बड़ा सवाल है ?

किसके पास रहेगी अंजू ? 

बताया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान अपने बच्चों को लेने के लिए ही भारत पहुंची है। अंजू के बच्चे अभी उनके पहले पति अरविंद के पास हैं, जिन्हें भी अंजू पाकिस्तान ले जाना चाहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंजू और उनके पहले पति अरविंद के बीच विवाद बढ़ सकता है। अरविंद मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेंगे। हालांकि बच्चे उनके पास ही रहेंगे। अंजू के माता- पिता ग्वालियर में रहते हैं। वो भी अंजू के इस कदम के बाद उनसे नाराज हैं। भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ रहेगी अभी यह तय नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus