रवि गोयल, जांजगीर चॉपा. जिले के ग्राम पीथमपुर सोंठी के हसदेव नदी पर बना एनीकट गुरुवार को टूट गया. मिली जानकारी के अनुसार हसदेव नदी पर वर्ष 2010-2011 में एनीकट का निर्माण किया गया था. लगभग 18 करोड़ों की लागत से बना एनीकट के टूटने पर ग्रामीणों ने गुणावत्ता पर प्रश्न उठाएं है. वही लोगों का कहना है कि इसके निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग टहलने पहुंचे तो टूटे एनीकट से पानी का बहाव देखर अचंभित रह गए. वहीं एनीकट के गेट नंबर 3 और 4 में अत्याधिक दबाव से टूटने की बात सामने आ रही है. मौकी जानकारी मिलते ही पहुंचे अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है.
ग्रामीणों का टूटू संपर्क
हसदेव नदी पर बने एनीकट के मार्ग से आस-पास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आने-जाने का शार्ट कट मार्ग था. एनीकट टूट जाने के आने जाने का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को कई किलो मीटर की दूरी का सफर करना पड़ेंगा. 7 बर्ष पूर्व बने एनीकट की जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सही तरीके से रख रखाव नहीं करने की भी बात सामने निकल कर आ रही है. वहीं निर्माण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.
पानी के दबाव के कारण टूटने की खबर
वर्ष 2010 – 2011 में बने इस एनीकट में खराब गुणवत्ता की बात सामने निकलकर आ रही है. स्थानीय जानकारों का कहना है कि खराब गुणवत्ता के कारण एनीकट पानी के दबाव को सहन नहीं कर पाया. जिसके कारण गेट नंबर 3 और 4 में दरार आ जाने के कारण टूट गया. जिसके कारण भारी मात्रा में स्टॉक पानी बह गया.
मौके पर पहुंची जांच टीम
हसदेव नदी पर बने एनीकट के टूट जाने की भनक लगते ही संबंधित अधिकारी दलबल सहित मुआयना के लिए मौके पर पहुंच गए. जांच के लिए आए अधिकारियों के द्वारा टूटने की बात को लेकर किसी भी प्रकार की बातें नहीं कही गई.