डब्बू ठाकुर, कोटा. कोटा विधानसभा के ग्राम पंचायत रतखंडी के आश्रित ग्राम बड़े बरर और छोटे बरर के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में रैली निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मतदान नहीं करने का ऐलान किया. ग्रामीण एनीकट निर्माण होने के बावजूद फसल के लिए पानी नहीं मिलने से आक्रोशित है. ग्रामीणों ने इससे पहले कलेक्टर और एसडीएम को फसल के लिए पानी देने की मांग की थी. लेकिन किसानों की मांग पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते किसानों की फसल सूख गई.

बिलासपुर के कोटा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतखंडी के आश्रित ग्राम छोटे बरर और बड़े बरर के किसान पिछले कई वर्षों से गांव में सिंचाई सुविधा की मांग कर रहे थे. किसानों की मांग को देखते हुए अरपा नदी में तीन एनीकट करोडों रुपए की लागत से बनाया गया, लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिला.

वहीं इस वर्ष कम पानी की वजह से किसानों की फसल सूखने की समस्या को लेकर बिलासपुर कलेक्टर, एसडीएम को ज्ञापन दिया था. इसके बाद भी इन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे नाराज ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने कहा है कि अरपा नदी में स्थित एनीकट बांध तीन चार साल पहले ही पूर्ण हो चुका है, लेकिन खेत तक सिंचाई के लिए नहर का निर्माण आज तक नहीं कराया गया है. इससे एनीकट के पानी का लाभ किसी किसान को नहीं मिला. इसके चलते हमने विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.