देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। यशपाल आर्य ने कहा कि यह लड़ाई किसी दल विशेष की नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और बेटियों की सुरक्षा की लड़ाई है। इसी के साथ उन्होंने 3 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे गदरपुर तहसील के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को घेरा

यशपाल आर्य ने कहा कि बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के आत्मसम्मान और न्याय व्यवस्था पर लगा गहरा घाव है। आज भी जब पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है, तब प्रदेश सरकार की चुप्पी और ढुलमुल रवैया अनेक सवाल खड़े करता है।

READ MORE: देहरादून डीएम का सख्त एक्शन, अवैध वसूली के आरोप पर पटवारी निलंबित, ऑडियो साक्ष्य आधार पर किया निलंबन

यशपाल आर्य आगे कहा कि न्याय तभी पूर्ण होगा जब इस जघन्य हत्याकांड की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष CBI जांच हो और दोषी चाहे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें कठोरतम सज़ा मिले। यह लड़ाई किसी दल विशेष की नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और बेटियों की सुरक्षा की लड़ाई है। इसी संकल्प के साथ, दिनांक 3 जनवरी (शनिवार) प्रातः 11:00 बजे, प्रदेश सरकार की जवाबदेही तय करने हेतु – गदरपुर तहसील के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है।

READ MORE: सीएम धामी ने छेड़ी ट्यूलिप उगाने की मुहिम, अपने आवास से की शुरुआत, उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने दिया निर्देश

मैं प्रदेश के हर जागरूक नागरिक, हर माता-पिता और हर उस व्यक्ति से अपील करता हूँ जो न्याय में विश्वास रखता है – आइए, एकजुट होकर अंकिता को न्याय दिलाने की इस लड़ाई को मजबूती दें। आपकी उपस्थिति ही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है।