टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लेने के बाद से काफी चर्चा में रहती हैं. शो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. फैमिली वीक में सास के साथ भी अंकिता की खूब तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली थी. लेकिन अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी सास रंजना जैन (Rajana Jain) के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी सास के साथ एक मंदिर में दर्शन करने गई थीं. एक्ट्रेस ने मंदिर से एक शानदार वीडियो शेयर किया. अंकिता ने खुलासा किया है कि अब उनका सास के साथ रिश्ता मजबूत होता जा रहा है. अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी सास मां रंजना जैन के साथ मंदिर में दर्शन करती देखी जा सकती हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘सास के साथ रिश्ता हुआ मजबूत’

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्हें अपनी सास को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने में मदद करते और उनके साथ आरती करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में सास-बहू की जोड़ी को मंदिर में पूजा करते और मंत्र का जाप करते हुए भी देखा गया है. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने एक लंबा नोट लिखा और खुलासा किया कि उनका और उनकी सास का रिश्ता कैसे मजबूत हुआ. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये मोमेंट्स जो हमने साथ में बिताए हैं, वो हमारे प्यार को और बढ़ाता है और हमारे रिश्ते को और ज्यादा स्पेशल बनाता है.’

बता दें कि एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – अपनी माँ (सास) के साथ समय बिताना वास्तव में एक समृद्ध अनुभव रहा है. हमारे साझा पलों से, विशेषकर मंदिर की यात्रा के दौरान, हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ है. ये यात्राएं हमारे लिए एक पोषित परंपरा बन गई हैं, जो एक शांत वातावरण प्रदान करती हैं जहां हम गहरे स्तर पर जुड़ सकते हैं. एक साथ मंदिर जाने से हमें अपने व्यस्त जीवन के बीच चिंतन करने, प्रार्थना करने और शांति पाने का मौका मिलता है. यह एक विशेष समय है जहां हम न केवल आध्यात्मिक सांत्वना चाहते हैं, बल्कि सार्थक बातचीत और आपसी सहयोग के माध्यम से अपने बंधन को भी मजबूत करते हैं. प्रत्येक यात्रा हमें शांति की भावना और हमारे परिवार को बांधने वाले मूल्यों और परंपराओं के लिए नए सिरे से सराहना देती है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

एक्ट्रेस ने आगे लिखा – एकजुटता के इन क्षणों ने आपसी सम्मान और प्यार की भावना को बढ़ावा दिया है, जिससे हमारा रिश्ता और भी खास बन गया है. मैं उस समय के लिए आभारी हूं जो हमने एक साथ बिताया, क्योंकि यह खुशी और एक-दूसरे के प्रति गहरी समझ लाता है. जय जिनेन्द्र.