गरियाबंद. स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की फर्जी भर्ती पर कार्रवाई न होने से नाराज युवक कांग्रेस कार्यकर्ता कल जल सत्याग्रह करेंगे. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने 24 घंटे में मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग की. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएचएमओ को बर्खास्त करने की मांग की है, मांग पूरी न होने पर कल दोपहर गरियाबंद के छिंद तालाब में सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है. बिन्द्रावनगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमित गिरि ने इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. कार्यकर्ता इसके पहले भी अर्धनग्न प्रदर्शन करने के साथ साथ ज्ञापन भी दे चुके हैं. फिर भी जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 14 एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसकी परीक्षा व्यापंम द्वारा ली गई थी. व्यापंम ने 41 लोगों की मेरिट लिस्ट सौंपी थी. सीएचएमओ अरुण रात्रे ने पहले तो 14 लोगों की भर्ती कर ली मगर बाद में शेष बचे 27 लोगों को भी नियमविरुद्ध भर्ती कर लिया. इसी अनियमितता की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग लंबे अरसे से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं.