Anmol Gagan Removed from Punjab Assembly Committee: पंजाब की पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अनमोल गगन को बड़ा झटका लगा है. उन्हें पंजाब विधानसभा की क्वेश्चन एंड रेफरेंसेज कमेटी से हटा दिया गया है. उनकी जगह राजपुरा की विधायक नीना मित्तल को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. हाल ही में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लिया था.

आपको बता दें कि विधानसभा की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि स्पीकर की तरफ से पंजाब विधानसभा के नियम 183 के अधीन यह कार्रवाई की गई है. वहीं, कमेटी में रहते समय के लिए अनमोल गगन की जगह नीना मित्तल को मनोनीत किया गया है.

Also Read This: धूरी दौरे पर CM भगवंत मान, 17.21 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Anmol Gagan Removed from Punjab Assembly Committee

Anmol Gagan Removed from Punjab Assembly Committee

इसी तरह, 27 जून 2025 को तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया था. इस वजह से कारोबार कमेटी की एक सीट खाली हो गई थी. वहां अब कुलदीप सिंह धालीवाल को नियुक्त किया गया है. स्पीकर ने विधानसभा के नियम 180(3) के तहत यह कार्रवाई की है.

Anmol Gagan Removed from Punjab Assembly Committee: इसके अतिरिक्त, तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन से खाली हुई एक अन्य कमेटी में अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल को शामिल किया गया है. विधानसभा सचिवालय के आदेश के अनुसार यह बदलाव स्पीकर ने विधानसभा नियम 183 के तहत किया है. वहीं, कुलदीप सिंह धालीवाल की नियुक्ति नियम 180(3) के तहत की गई है.

Also Read This: संगरूर में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली, सांप काटने से पिता-पुत्र की मौत