रायपुर।  4 अक्टूबर को समाजसेवी अन्ना हजारे राजधानी रायपुर के प्रवास पर रहेंगे. जहां वे वृंदावन हॉल में सुबह 11 से 12 बजे सोशल एवं आरटीआई  एक्टविस्ट तथा नागरिक समाज के कार्यक्रम  में “भ्रष्टाचार एवं नशा मुक्त छत्तीसगढ़” पर व्याख्यान देंगे.

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश एवं प्रदेश के कई मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.  बताया गया है कि जनलोकपाल पर अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मोदी को कई पत्र लिखे हैं पर नेता प्रतिपक्ष न होने का बहाना बता सरकार इससे बच रही है. इस मामले में केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने रणनीति तय की जाएगी.

विसिल ब्लोवर एक्ट पर पूर्ववर्ती  यूपीए सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को पारित तो कर दिया गया है परंतु केंद्र सरकार इसे लागू नहीं कर रही है, जबकि देश में प्रतिदिन कहीं न कहीं आरटीआई कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं.  इस एक्ट को लागू करवाने की रणनीति बनाने पर भी विचार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कई सरकारी अफसरों द्वारा काली कमाई से अकूत संपदा जमा की गई है.  इन अफसरों पर एसीबी के छापों के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे अफसरों पर कार्यवाही हेतु सरकार पर दबाव की रणनीति तय की जाएगी.  नशा मुक्त राज्य बनाने हेतु सरकार से मांग समेत आदिवासियों के पुनर्वास के संबंध में चर्चा की जाएगी.