राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल की बर्बादी पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को आड़ेहाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
किंतु बड़ी शर्म की बात है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी भी किसानों को राहत व मुआवजे की बजाय झूठे आश्वासन व भाषण परोसे जा रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री खराब फसलों की स्थिति को देख चुके हैं। किसानो के बहते आंसू को देख चुके है। फसलो की इस बर्बादी को देखते हुए सरकार को अविलंब तत्कालिक सहायता के रूप में किसानों को राहत राशि प्रदान करना चाहिए, लेकिन अभी भी उन्हें सर्वे, फसल बीमा के नाम पर झूठे आश्वासन व भाषण परोसे जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
बड़ी शर्म की बात है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी भी किसानों को राहत व मुआवजे की बजाय झूठे आश्वासन व भाषण परोसे जा रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 15, 2022
पिछली बार भी जो फसलें खराब हुई थी। उस समय भी इसी प्रकार झूठे आश्वासन, लंबे चौड़े भाषण परोसे गए थे लेकिन उन पीडि़त किसानों को भी आज तक ना पूर्ण मुआवजा मिला ना फसल बीमा की राशि मिली है।विपक्ष में रहकर जो खराब फसलों को लेकर लंबे चौड़े भाषण देते थे, बड़ी-बड़ी बातें करते थे वह आज किसानों को राहत की बजाय सिर्फ झूठे आश्वासन व भाषण ही परोस रहे हैं।
मध्यप्रदेश का किसान पहले से ही खाद के संकट, बिजली के संकट से परेशान होकर कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है, ऐसे में इस संकट ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
रबी सीजन की एक लाख हेक्टेयर से अधिक फसल खराब हो चुकी है। किसानों का करोड़ों का नुकसान हो चुका है। किसान अभी भी राहत व मुआवजे के लिए सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं और उसे बदले में सिर्फ झूठे दिलासे व आश्वासन ही मिल रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक