Annapurna Jayanti 2025: अन्नपूर्णा जयंती की पवित्र तिथि 4 दिसंबर, गुरुवार को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन माता अन्नपूर्णा धरणी पर प्रकट हुई थीं और शिवजी को स्वयं अपने हाथों से भोजन करवाया था. इसलिए यह पर्व भोजन, समृद्धि, दान और सौभाग्य को प्राप्त करने वाली दिव्य तिथि मानी जाती है. इस दिन माता की पूजा करने से जीवन में अन्न की कभी कमी नहीं रहती और घर परिवार में स्थिरता, सम्पन्नता और सौहार्द बढ़ता है.

Also Read This: अमावस्या के बाद दिखेगा पहला शुभ चांद, आज का चंद्र दर्शन बदल सकता है आपकी किस्मत!

Annapurna Jayanti 2025
Annapurna Jayanti 2025

2025 के शुभ मुहूर्त (Annapurna Jayanti 2025)

अन्नपूर्णा जयंती का पुण्यकाल सुबह से लेकर पूर्णिमा तिथि समाप्ति तक शुभ माना जाता है. 2025 में पूर्णिमा तिथि 3 दिसंबर को रात 11:42 से शुरू होकर 4 दिसंबर को रात 09:10 तक रहेगी. मां अन्नपूर्णा की पूजा सुबह 06:30 से 10:30 के बीच करना अत्यंत फलदायी माना गया है, क्योंकि यह ब्रह्ममुहूर्त के प्रभाव और प्रातःकालीन शुद्ध ऊर्जा दोनों का योग बनाता है.

Also Read This: तुष्टिकरण की राजनीति : 6 दिसंबर को प.बंगाल में रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की नींव… TMC विधायक हुमायूं कबीर का ऐलान, BJP बोली – ‘हम मंदिर वहीं बनाएँगे’