देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है। विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 21 अगस्त से होगा। जो 23 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र का आयोजन गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में किया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के सत्र का समय और स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। तभी से सत्र संपन्न कराने की तैयारी चल रही थी और शुक्रवार को सीएम धामी ने तारीख तय कर दी।
आदेश के मुताबिक, 21 अगस्त को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। साथ ही इस दिन औपचारिक कार्य और विधायी कार्य होंगे। वहीं 22 अगस्त को विधायी कार्य और 23 अगस्त को विधायी कार्य और असरकारी कार्य होंगे।
वहीं विपक्ष भी उत्तराखंड की धामी सरकार को विधानसभा में घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है। राज्य में बाढ़ और आपदा से प्रभावित हुए लोगों को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता हैं। इसके अलावा धामी सरकार के कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर लिए गए फैसले पर भी विपक्ष सदन में हमलावर नजर आ सकता हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक