नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में चुनाव होगा. 18 मार्च से नामांकन दाखिल किये जाएंगे. 25 मार्च को नामिनेशन की अंतिम तारीख होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आज से देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा, 23 अप्रैल को तीसरा, 29 अप्रैल को चौथा, 6 मई को पांचवा चरण, 12 मई को छठवे चरण और 19 मई को सातवें चरण का मतदान होगा.
- 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों में 91 सीटों पर चुनाव होगा.
- 18 अप्रैल को द्वितीय चरण में 13 राज्य 97 सीटों पर
- 23 अप्रैल को तृतीय चरण में 14 राज्यों में 115 सीटों पर
- 29 अप्रैल को चतुर्थ चरण में 9 राज्यों में 71 सीटों पर
- 6 मई को पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर
- 12 मई को छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर
- 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा.
ये बातें हैं खास
- नौकरी पेशा वोटर 1.60 करोड़
- 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे
- 1950 पर वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं
- 11 विकल्प पहचान पत्र के लिए
- पिछली बार 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे. इस बार 1 लाख बढ़कर 10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे
- vvpat का इस्तेमाल होगा
- EVM में उम्मीदवारों की तस्वीर होगी
- 5 साल में बढ़े 7 करोड़ वोटर
- डेढ़ करोड़ वोटर
- साल 2014 में चुनाव कराने में 3870 करोड़ रुपये खर्च हुआ था
- दुनिया के चार देश हिन्दुस्तान के मतदाताओं के बराबर हैं- अमेरिका, इंडोनेशिया, मिश्र, ब्राजील
- पहले लोकसभा चुनाव 1951 में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
- वोटर स्लिप मतदान के 5 दिन पहले मिलेगी
- रात 10 बजे के बाद प्रचार नहीं होगा
- आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है, प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसमें सीधे शिकायत कर सकते हैं.
- संवेदनशील इलाकों में CRPF की होगी तैनाती
- EVM मूवमेंट की GPS ट्रैकिंग होगी
- प्रचार में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली सामग्री नहीं होगा
- PAN नंबर नहीं देने पर रद्द होगी उम्मीदवारी
- पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई होगी
- रात 6 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउड स्पीकर बंद रहेंगे
- सोशल मीडिया के लिए बनाई गाइड लाइन
- सोशल मीडिया की निगरानी होगी
- सोशल मीडिया के ऑब्जर्वर रखे जाएंगे
- आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी