रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा है कि भाजपा के कहने पर ही पेंड्रा में राहुल की सभा कराई जा रही है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि अगर भाजपा के इशारे पर कांग्रेस काम नहीं करती, तो राहुल गांधी की सभा मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवार्चन क्षेत्र राजनांदगांव में कराते, न कि पेंड्रा में. धर्मजीत सिंह ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सभा भी पेंड्रा में होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के दौरान ही अजीत जोगी की सभा भी होगी. जोगी आदिवासियों और किसानों को संबोधित करेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि 16, 17 और 18 मई को पेंड्रा में मैदान के लिए सभा की अनुमति भी ले ली गई है.
धर्मजीत सिंह ने कहा कि राहुल की सभा में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी या फिर अजीत जोगी की सभा में, ये खुद जनता देख लेगी. किसमें कितना है दम, ये भी सब जान जाएंगे. धर्मजीत सिंह ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम का संयोजक रहूंगा. बता दें कि आज जेसीसीजे ने प्रेस वार्ता की. जिसमें अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, विधान मिश्रा मौजूद रहे.
वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की सभा कहां होगी ये हमारी पार्टी तय करेगी, कोई और नहीं. साथ ही उन्होंने कहा मरवाही और पेन्ड्रा कांग्रेस पार्टी का परंपरागत इलाका है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आदिवासियों के हक के लिए आ रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष का संभावित छत्तीसगढ़ दौरा 17 और 18 मई को होने वाला है. राहुल यहां आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. लेकिन इसे लेकर जेसीसीजे ने निशाना साधा है. जेसीसीजे प्रवक्ता सुब्रत डे ने कल कहा था कि राहुल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को रोकने के लिए आ रहे हैं. वहीं जोगी सीएम रमन सिंह के अश्वमेध घोड़े को रोकने में लगे हैं. सुब्रत डे ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता के लिए झूठा दंभ भरने वाले कांग्रेस नेताओं को पहली सभा पेंड्रा में कराने के बजाए राजनांदगांव में कराना चाहिए था. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की सांठगांठ का आरोप भी लगाया था.