रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने ग्रामीण, परिक्षेत्र एवं तहसील इकाईयों के निर्वाचन की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षा को आदेश जारी कर नियमानुसार तय समय सीमा में चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संगठन की निरंतरता एवं गतिशीलता बनी रहे.
ग्रामीण इकाई के चुनाव के लिए 3 से 12 सितंबर तक सर्वे होगा. इसके बाद 13 से 15 सितंबर तक चुनाव कराना होगा. इसके लिए पार पांघर के प्रमुख वोट डालेंगे. परिक्षेत्र इकाई का चुनाव 21 से 24 सितंबर तक कराना होगा. इसके लिए ग्रामीण प्रबंध कार्यकारिणी परिक्षेत्र के वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी, परिक्षेत्र के आजीवन व संरक्षक सदस्य वोट डाल सकेंगे.

तहसील इकाई का चुनाव 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा. इसके लिए ग्रामीण व परिक्षेत्र के प्रबंध कार्यकारिणी, तहसील के आजीवन व संरक्षक सदस्य, तहसील के वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी वोट डालेंगे.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें