कपिल शर्मा, शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने नगर पालिका शिवपुरी सीएमओ शेलश अवस्थी और पिछोर के फूड अधिकारी नरेश मांझी को सस्पेंड किया। फूड अधिकारी नरेश मांझी पर राशन की कालाबाजारी के आरोप लगे थे। सीएम शिवराज ने कहा कि अच्छा काम करो, बेहतर काम करो, मामा गले लगाएगा। इस दौरान सीएम ने शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की भी घोषणा की।

‘पठान’ विवाद में कूदी स्वरा भास्कर: विरोध करने वाले नेताओं पर साधा निशाना, बोलीं- सत्ताधारी नेताओं को अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से…

दरअसल, सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी में जनसेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम शिवराज ने मंच से नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी और फूड अधिकारी नरेश मांझी को निलंबित किया। सीएम शिवराज ने यहां लगभग 135 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

ओबीसी महासभा ने काले झंडे दिखाए

वहीं शिवपुरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान को विरोध का भी सामना करना पड़ा। ओबीसी महासभा ने सीएम को काले झंडे दिखाए और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

नशे के गिरफ्त में शहर के युवा: 20 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, डिलीवरी देने आए थे आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus