दिल्‍ली. देश में फैले कोरोना महामारी के केस अब कम होने लगे हैं, और राज्‍यों में भी इसके मद्देनजर Lockdown खत्‍म होने लगे हैं. इसके साथ ही Indian railways ने भी Special Train को शुरू कर दिया है. Indian railways ने मध्‍य भारत के यात्रियों के लिए 17 Special train को चलाने का घोषणा किया है.

बता दें कि ये Special train 28 जून से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. वहीं, Indian railways ने कहा है कि यात्री रूट के हिसाब से ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आपातकाल की 46वीं बरसी : गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन… 

इन रूटों पर दौड़ेंगी ट्रेनें

  • 02009/02010 मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल: ट्रेन नंबर 02009/02010 28 जून 2021 से. मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन रविवार छोड़ बाकी सभी दिन.
  • 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल: ट्रेन नंबर 02933/02934 की सेवाएं 28 जून 2021 से. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन रोजाना.
  • 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस– भूसवाल स्पेशल: ट्रेन नंबर 09013/09014 की सेवाएं 29 जून 2021 से. हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को.
  • 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस– भगत की कोठी स्पेशल: ट्रेन नंबर 09043 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से. ट्रेन नंबर 09044 2 जुलाई 2021 से चलेगी और यह शुक्रवार को चलेगी.
  • 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस– महुवा स्पेशल: ट्रेन नंबर 09293 30 जून 2021 से दोबारा चलेगी. हर बुधवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09294 1 जुलाई 2021 से शुरू होगी.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak

  • 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन नंबर 02908 30 जून 2021 से हर बुधवार चलेगी. ट्रेन नंबर 02907 2 जुलाई 2021 से शुक्रवार को चलेगी.
  • 02944/02943 इंदौर– दौंड स्पेशल: ट्रेन नंबर 02944 28 जून 2021 से बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. 02943 29 जून 2021 से गुरुवार के बजाय सभी दिन चलेगी.
  • 09241/09242 इंदौर– उधमपुर स्पेशल: ट्रेन नंबर 09241 5 जुलाई 2021 से हर सोमवार को चलेगी. 09242 7 जुलाई 2021 से बुधवार को चलेगी.
  • 09260/09259 भवनगर-Kochuveli स्पेशल: 09260 29 जून 2021 से हर मंगलवार को चलेगी. 09259 1 जुलाई 2021 से गुरुवार को चलेगी.
  • 09262/09261 पोरबंदर- Kochuveli स्पेशल: 09262 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को चलेगी. 09261 4 जुलाई 2021 से हर रविवार को चलेगी.
  • 09263/09264 पोरबंदर– दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल: 09263 29 जून 2021 से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी. 09264 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी.
  • 09301/09302 डॉ. अम्बेडकर नगर-यसवन्तपुर स्पेशल: 09301 27 जून 2021 से हर रविवार को चलेगी. 09302 29 जून 2021 से हर मंगलवार को चलेगी.
  • 09307/09308 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल: 09307 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को चलेगी. 09308 2 जुलाई 2021 से हर शुक्रवार को चलेगी.
  • 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल: 09325 की सेवाएं 29 जून 2021 से हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. 09326 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार और रविवार को चलेगी.
  • 09332/09331 इंदौर-कोचुवलि स्पेशल: 09332 29 जून 2021 से हर मंगलवार को चलेगी. 09331 2 जुलाई 2021 से हर शुक्रवार को दौड़ेगी.
  • 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल: 09337 27 जून 2021 से हर रविवार को चलेगी. 09338 28 जून 2021 से हर सोमवार को चलेगी.
  • 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस– अहमदाबाद स्पेशल: 09029 29 जून 2021 से हर मंगलवार को चलेगी. 09039 30 जून 2021 से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.