संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले के एटीआर क्षेत्र के बफर जोन में एक बार फिर चीतल की मौत का मामला सामने आया है. जहां जंगली कुत्तों ने चीतल पर प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में एटीआर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. सोमवार को भी कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हो चुकी है.

पूरी मामला अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन लोरमी अघरिया बीट की है. जहां बुधवार सुबह जंगली कुत्तों ने चीतल के झुंड में हमला कर दिया. हमले में मौके पर ही एक चीतल की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों के बचाव पर अन्य चीतल जंगल की तरफ भाग खड़े हुए. जिससे उनकी जान बच गई.

मामले को लेकर युवा कांग्रेस जिला महासचिव नेता रामेश्वर पूरी गोस्वामी ने वन्य प्राणियों के शिकार और लकड़ी तस्करी की शिकायत प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर से करने की बात कही है. मामले में एटीआर के डीएफओ विजया कुर्रे ने चीतल के शिकार के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में आये दिन वन्य प्राणियों का शिकार बदस्तूर जारी है. वहीं कई मामलों में तस्करों की गिरफ्तारी भी विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई है. अचानकमार टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा पूरा जंगल को पैदल गार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया है.