नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कितना जहर है, यह समय-समय पर उनके बयानों से जाहिर होता रहता है. अबकी बार वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने मोदी के लिए सार्वजनिक मंच से विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और सेना में भर्ती के लिए केंद्र द्वारा लाई गई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित सत्याग्रह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय भाषा की मर्यादा भूलकर मोदी को भला-बुरा करते हुए अंत में कहा कि मोदी हिटलर की राह पर चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.

यह पहला वाकया नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित टिप्पणियां की है. इसके पहले महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी के कुत्ते की मौत मरने की बात कही थी. मामले में पुलिस ने हुसैन के खिलाफ धारा 294 और 504 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

सहाय के बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सहाय की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस बयान को गांधी परिवार का समर्थन हासिल है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस डरी और सहमी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें