शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी पार्षद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Fake caste certificate) का मामला सामने आया है। मामले में SDM ने पार्षद को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

वार्ड 31 की बीजेपी पार्षद ब्रजुला सचान

दरअसल नगर निगम के वार्ड 31 की बीजेपी पार्षद ब्रजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठा है। मामले में टीटी नगर SDM ने पार्षद को नोटिस जारी किया है। जाति प्रमाण पत्र के संबंध में 23 जनवरी को कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश है। उपस्थित नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

सड़क हादसे में उपजेल प्रहरी मौतः मालवाहक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर तोड़ा दम

पहले भी दो बार नोटिस जारी

बता दें कि कोलार निवासी शैलेश सेन ने उनके जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी है। शैलेश सेन ने वार्ड 31 से पार्षद का चुनाव लड़ा था। आरोप है कि संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर ब्रजुला ने चुनाव जीता है। इससे पहले भी दो बार नोटिस जारी हो चुके हैं। TT नगर SDM अर्चना शर्मा ने नोटिस जारी होने की पुष्टि की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H